Gujarat

सूरत के वराछा सेवाकेंद्र द्वारा रक्तदान कैंप का आयोजन विधायक प्रवीण घोघारी, लोक समर्पण रक्तदान केंद्र के प्रमुख हरि कथिरीया, वराछा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके तृप्ति समेत अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया उद्घाटन इस मौके पर बीके तृप्ति ने रक्तदान का महत्व बताया और विधायक प्रवीण ने संस्थान के इस प्रयास की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी करीब 125 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।