Chhattisgarh

छत्तीसगढ़, कोरबा के कुसमुंडा गांव में श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कटघोरा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके तुलसी ने कहा कि जब परमात्मा सृष्टि पर अवतरित होते हैं तो अपनी पहचान देकर कहते हैं मेरे द्वारा दिये जाने वाले ज्ञान से अपना जीवन श्रेष्ठ बनाओं इस दौरान उन्होंने आत्मा और परमात्मा के मिलन को ही असली संगम बताया तथा कलयुग की निशानियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मुख्य अतिथी के तौर पर मौजूद महापौर रेनू अग्रवाल ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त करते हुये कहा कि ज्ञान की एक – एक बूंद धारण करने से हमारे जीवन से पांच विकारों का छुटकारा हो जायेगा, वहीं समाज सेवी मंगला बुधिया ने भी अपने मनोभाव सभी के समक्ष रखे।
सात दिन तक चली इस भागवत में जीवन को संपूर्ण निर्विकारी बनाने का एक सुंदर प्रयास किया गया. जिसके द्वारा अनेक लोगों ने हवन कुंड में क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार आदि विकारों को छोड़ने का संकल्प किया, इस दौरान श्रद्धालुओं ने भजन गाकर अपनी भावनायें व्यक्त की।