Gujarat

गुजरात के आदिपुर शहर में हनुमान जयंति के निमित्त पातरिया हनुमान मंदिर पर ब्रह्माकुमारीज़ ने लगाई आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी जिसका मंदिर के संचालक श्री सम्भुभाई म्यात्रा, बीके भारती, बीके संगीता ने दीप जलाकर किया उद्घाटन इस प्रदर्शनी का हजारों लोगो ने किया अवलोकन जिन्हें बीके सदस्यों ने आत्मा, परमात्मा के परिचय व सृष्टि चक्र और कर्मों की गुह्य गति से कराया अवगत।