Maharashtra

महाराष्ट्र में रायगढ़ के रोहा में रोटरी क्लब द्वारा स्वास्थ्य शिविर एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेंद्र से बीके बहनों एवं पनवेल की स्त्रीरोग विशेषज्ञ बीके डॉ. शुभदा नील को मुख्य रूप से किया आमंत्रित बीके डॉ. शुभदा नील ने तन और मन को स्वस्थ रखने के तरीके बताते हुये कहा कि नियमित ईश्वरीय ज्ञान के चिंतन एवं राजयोग के अभ्यास और सात्विक भोजन करने से हम सदा रह सकते हैं स्वस्थ अंत में बीके डॉ. शुभदा नील को क्लब के सदस्यों द्वारा मोमेंटों भेंट कर किया गया सम्मानित।