Uttar Pradesh

हमारे विचार ही हमारे मन को और वातावरण को प्रभावित करते हैं और हमें दुख व सुख का अनुभव कराते हैं….इसलिए हमें हर परिस्थिति में सकारात्मक सोचने का प्रयास करना चाहिए ये बात दिल्ली के जीबी पंत हॉस्पिटल में कार्डियोलाजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मोहित गुप्ता ने कही,वे लखनउ के गोमती नगर सेवाकेंद्र द्वारा सीएमएस स्कूल के ऑडिटोरियम में कामनेस इन कैओस विषय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे।
डॉ. मोहित गुप्ता ने बहुत ही सुंदर तरीके से लोगों को संबंधों को मधुर बनाने व हर परिस्थिति में विचारों को कैसे सकारात्मक बनाएं इसकी विधि सिखाई और क्रोध को शस्त्र की तरह उपयोग न करने की बात कही।
कार्यक्रम का उद्घाटन आयुष के सचिव आइएएस मुकेश कुमार मेशराम, लायंस क्लब के ए के सिंह, गोमती नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके राधा समेत अनेक अतिथियों ने कैंडल लाइटिंक कर किया।
इस बीके पर बीके राधा ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान का मुख्य उद्देश्य मानव मात्र को नैतिक मूल्यों की शिक्षा देना बताया व अन्य अतिथियों ने भी कुछ विचार सभी के समक्ष रखे। अंत में सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया व सदस्यों का आभार माना।