Gujarat

गुजरात के लीमखेड़ा में यौगिक खेती और समग्र ग्रामीण विकास सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें जनवादी मामलों के मंत्री जसवंत सिंह भाभोर, माउंट आबू से आये ग्रामविकास प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके सुमंत, विधायक शैलेष भाभोर, गोधरा से आयीं राजरिषी भवन सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुरेखा एवं स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कोकिला मुख्य रूप से मौजूद थीं।
पोलिसीमल गाव में हुए इस कार्यक्रम में जसवंत सिंह भाभोर ने कहा कि यह समय की पुकार है कि अब समय है कि हम अपनी धरती माँ को जहरीले एवं खतरनाक रसायनों के प्रयोग से बचाए, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत में यौगिक क्रांति लाने के विजन को पूरा करने का आह्वान किया तथा युवाओं को नशामुक्त बनने की अपील की.. वहीं बीके सुमंत ने राजयोग द्वारा कैसे खेती की पौष्टिकता एवं उत्पादकता को बढ़ाया जाए इस पर प्रकाश डाला।