Bhadohi, UP
1 min readयोग से सर्व समस्याओं का समाधान विषय पर उत्तरप्रदेश के भदोई में हाल ही में कार्यक्रम आयोजित हुआ मुख्य वक्ता के तौर पर विशेष मुख्यालय माउंट आबू से आये बीके सूरज ने भौतिकता की चकाचौंध से मन को दूषित कर रहे मनुष्य के सुख और शांति का शाश्वत स्रोत परमात्मा को बताया।
कार्यक्रम में स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विजयलक्ष्मी, माउंट आबू से बीके रूपेश, बीके गीता वही मुख्य अतिथियों में विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी, समाज सेवी अब्दुल हादी की उपस्थिति रही वही आगे जम्मू-काश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवान को सभी भाई बहने मौन मे खड़े होकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।