Pitampura, Delhi
दिल्ली के पीतमपुरा सेवाकेन्द्र द्वारा द् सीक्रेट ऑफ हैप्पी लाइफ विषय पर त्रिदिवसीय विशेष आध्यात्मिक ज्ञान गंगा स्नान एवं मेडिटेशन अनुभूति कार्यक्रम रखा गया, जिसमें मुख्यालय पाण्डव भवन से आई बीके इंद्रा ने तीन दिनों के अन्तराल अपना भविष्य अपने हाथ में है, खुशनुमा रिश्तों की चाबी समेत अन्य कई विषयों पर प्रकाश डाला, साथ ही उपस्थित सीनियर स्कूल टीचर सीमा भाटिया ने आध्यात्मिक मार्ग पर हुए अनुभवों को साझा किया।
इस दौरान कार्यक्रम के दूसरे दिन.. सेवाकेन्द्र पर लॉरेल स्कूल के निदेशक सुरेश भाटिया, महावीर हॉस्पिटल के ऐनेस्थिसिया डिपार्टमेंट की हेड डॉ. रजनी, बीके इंद्रा तथा सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके प्रभा समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और आयोजित विषय पर अपने विचार रखें।
इसी क्रम में शिवध्वाजारोहण कर सभी ने 83वीं शिवजयंती मनाई और बुराईयों पर जीत पाने की प्रतिज्ञा भी की। तीन दिनों तक चले इस कार्यक्रम से बड़ी संख्या में स्थानीय एवं सेवाकेन्द्र से जुड़े लोग लाभान्वित हुए।