November 19, 2025

PeaceNews

मध्य प्रदेश जिला भोपाल में ब्रह्मकुमारी बहनों का सम्मान

मध्य प्रदेश जिला भोपाल की करणी सेना द्वारा होली मिलन समारोह में किया गया ब्रह्मकुमारी बहनों का सम्मान* 

मध्य प्रदेश भोपाल जिला के करणी सेना के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में विशेष रूप से ब्रह्मकुमारी बहनों को आमंत्रित किया गया l कार्यक्रम में करणी सेना के नीलम राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष रचना राजपूत प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं संभाग अध्यक्ष ममता राजपूत संग धनुषा राजपूत जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष द्वारा ब्रह्माकुमारीज के कृष्णा नगर भोपाल सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. मधु बहन जी एवं बीके प्रिय बहन का स्वागत सम्मान किया गया तत्पश्चात बहुतही सुंदर फूलों की वर्षा कर होली मिलन कार्यक्रम मनाया गया जिसमें करणी सेना के  अन्य कार्यकारी अधिकारी और सदस्य गण शामिल थे अंत में ब्रह्मकुमारी बहनों ने सभी को ईश्वरीय ज्ञान दे संस्था के द्वारा की जा रही सेवाओं से परिचय कराया और सभी को ईश्वरीय उपहार के रूप में शिव संदेश पुस्तिका का वितरण कियाl