July 15, 2025

PeaceNews

पीतमपुरा सेवाकेंद्र पर तनावमुक्त जीवन कार्यक्रम

पीतमपुरा सेवाकेंद्र पर तनावमुक्त जीवन कार्यक्रम के दौरान भिन्न-भिन्न बैंको से अनेक कर्मचारी उपस्थित थे। इसके साथ ही एच डी एफ सी बैंक की पीतमपुरा शाखा के ब्रांच मैनेजर श्री आलोक जी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

        कार्यक्रम के दौरान बी के अदिती बहन जी ने उदाहरणों और अपने जीवन अनुभव का उपयोग करके कर्मचारियों को सलाह दी कि कैसे वे स्वयं को अपने व्यवसाय के दौरान एवम् कार्यालय में तनावमुक्त रख सकते है।

      कार्यक्रम का समापन दीप प्रज्वलन तथा 2 मिनट के ध्यान के साथ हुआ, जिससे सभी उपस्थित लोग एक शांत चित्त की स्थिति में आ गए।