November 19, 2025

PeaceNews

विश्व शांति भवन में दीपावली का कार्यक्रम मनाया गया

भरतपुर- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विश्व शांति भवन भरतपुर के अंतर्गत दीपावली का पांच दिवसीय कार्यक्रम बड़े ही उमंग उत्साह एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया l इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज जिला प्रभारी एवं आगरा सबजोन की सह प्रभारी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी,वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी, भ्राता राव राजा काका रघुराज सिंह जी, डायरेक्टर,लक्ष्मी विलास पैलेस, हैरिटेज होटल भरतपुर, भ्राता ब्र. कु.अमर भाई, वरिष्ठ अधिवक्ता भरतपुर, भ्राता जुगल किशोर सैनी,अध्यक्ष, जिला सैनी समाज, भरतपुर भ्राता राकेश सिंह,वरिष्ठ एडवोकेट, भ्राता डॉ. संतोष कुमारगुप्ता, डॉ.अर्चना सिंह, प्रोफ़ेसर MSJ कॉलेज भरतपुर, ब्र. कु. प्रवीणा बहिन, ब्र. कु. गीता बहिन, ब्र. कु. योगिता, पावन बहन एवं समस्त ब्रह्मा वत्सो की उपस्थिति में कार्यक्रम दीप राज परमात्मा शिव की स्मृति में दीप प्रजव्वलन कर मनाया गया l 

    इस अवसर पर सभी भाई बहिनों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामना देते हुए सभी के जीवन के प्रति मंगल कामना की  

राजयोगिनी कविता दीदी ने बताया परम ज्योति परमात्मा से आत्म ज्योति को जगाने का प्रतीक पर्व है दीपावली जिससे समाज में व्याप्त अज्ञान का अंधकार समाप्त होता है एवं सभी के जीवन में सच्ची शांति, खुशी, आंनद, प्रेम, की अनुभूति होने लगती है सभी के जीवन में पवित्रता एवं नये संस्कार, नई उमंग जीवन में आती है l ये उदगार राजयोगिनी कविता दीदी ने दीपावली के पर्व पर व्यक्त किये l

    भ्राता राव राजा काका रघुराज सिंह जी ने सभी को दीपावली की शुभकामनायें दी एवं भाई दूज का तिलक लगवा कर सभी को शुभकामनायें दी l

   इस अवसर पर भरतपुर शहर से सैकड़ों भाई बहिनों ने बड़े उमंग उत्साह के साथ कार्यक्रम मना कर दीप जगाये l