Assam

7 बिलीयन एक्ट ऑफ गुडनेस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत आसाम के तिनसुकिया सेवाकेंद्र में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ न्यूयार्क से अभियान के निदेशक बीके रामप्रकाश, विधायक संजय किशन, ए.डी.सी. जोगेश बारूआ, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सत्यवती ने दीप जलाकर किया | बीके रामप्रकाश ने कहा कि नकारात्मक घटनायें दुनिया में धमाका कर सकती हैं तो अच्छे कर्म भी दुनिया में एक सुखमय वातावरण का निर्माण कर सकते हैं, वहीं संजय किशन ने संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।