नालंदा बिहार तीन दिवसीय राजयोग शिविर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें वार्ड पार्षद पवन बरनवाल जी ने लाइट जलाकर उद्घाटन किये ।ज्योति बहन ने उनको स्लोगन देकर सम्मानित किया । देवनंदन भाई, जोगिंदर ,भाई गीता माता 100 से भी ज्यादा भाई बहन उपस्थित थे ।सभी ने उसका लाभ उठाएं जिसमें पवन बरनवाल जी ने कहा कि यह सराहनीय कार्य हो रहा है जिससे माता और भाइयों को राजयोग का ज्ञान हो। घर मैं सुख और शांति हो ।
More Stories
ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा शोभा यात्रा
“मानवीय मूल्यों में जागृति” हेतु समारोह
Meditation for busy people” सेमिनार का आयोजन