November 19, 2025

PeaceNews

ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र में प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों का सम्मान

*ब्रह्माकुमारीज भाग्य विधाता भवन में दीपावली स्नेह मिलन का भव्य आयोजन*

ब्रह्मा कुमारीज के स्थानीय सेवा केंद्र भाग्य विधाता भवन में दीपावली के पावन अवसर पर दीपावली स्नेह मिलन एवं प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों का सम्मान समारोह रखा गया, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन करके की गई, इस अवसर पर सारणी सेवा केंद्र से पधारी ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदी जी ने सभी को सच्चे दीपावली का अर्थ बताया और कहां के जब हम अपने जीवन में अच्छी सोच और अच्छे विचारों को महत्व देंगे तभी हम सच्ची दिवाली मना सकते हैं,इस अवसर पर स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू दीदी जी ने सभी को परमात्मा का सत्य परिचय देते हुए कहा कि जीवन को खुशहाल बनाने  और संतुलित रूप से चलाने  के लिए    परम शक्ति परमात्मा को साथी बनना अत्यंत आवश्यक है साथ ही साथ दीदी ने कहा की आध्यात्मिकता को जीवन में अपना कर हम अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं और समाज के अंदर एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। इस अवसर पर सभी को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया गया, कार्यक्रम के अंत में सभी को नशा मुक्ति का संदेश देने अर्थ बहुत सुंदर नाटक प्रस्तुत किया गया जिसके माध्यम से जीवन में नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया गया तथा सभी को मानव जीवन का महत्व बताते हुए नशे को छोड़ने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अवसर पर बीके मंजू दीदी जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की आज के शुभ अवसर पर आप सभी परमात्मा के घर में आए हैं तो अपने जीवन से हर प्रकार के नशे को दूर करने का संकल्प ले यही सही मायने में सच्चा दिवाली मिलन होगा, अंत में ब्रह्माकुमारी सविता बहन ने सभी को अपने जीवन और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया। इस कार्यक्रम में बैतूल सेवाकेंद्र  प्रभारी बीके मंजू दीदी, सारणी सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनीता दीदी, मुलताई सेवा केंद्र प्रभारी बीके मालती बीके नंदकिशोर भाई जी, बीके तरुण भाईजी, बीके सविता बहन, प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचरण साहू, उपाध्यक्ष कैलाश मालवीय, कार्यकारी अध्यक्ष सुंदरलाल कड़वे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।