November 19, 2025

PeaceNews

ब्रह्मकुमारीज बैतूल में दीपावली महोत्सव

* *ब्रह्मकुमारीज भाग्य विधाता भवन बैतूल में धूमधाम से मनाया गया “पंच दिवसीय” दीपावली महोत्सव*

सभी को तिलक पट्टा और ताज पहनाकर सजाया गया राज दरबार सच्ची दीपावली का अर्थ बताते हुए नाटक का मंचन किया ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने सभी को  दीपावली का lआध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि जब हम अपने अंदर लक्ष्मी जैसे लक्षणों को धारण करेंगे तभी हम सच्ची दीपावली मना सकते हैं, और अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैंl सेवाकेंद्र पर “सच्ची दीपावली” विषय पर नाटक का मंचन भी किया गया, साथी अनेक अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का lआयोजन किया गया , सेवा केंद्र पर पधारे सभी भाई बहनों को ताज ,तिलक और पट्टाl पहनाकर सतयुगी राजदरबार सजाई  गई सभी ने बड़े हर्षउल्लास lके साथ कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारीज भाग्य lविधाता भवन की संचालिका ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी, सारणी सेवा केंद्र संचालीका ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदी जी, ब्रह्माकुमारी मालती दीदी, ब्रह्माकुमारी हेमलता बहन ,लक्ष्मी बहन, पूर्णिमा बहन, अरुणा बहन, सविता बहन, अर्चना बहन ब्रह्मा कुमार नंदकिशोर भाई, ब्रह्मा कुमार तरुण भाई सहित सैकड़ो भाई बहन ने मौजूद रहे।