Rourkela, Odisha

ओड़िशा में राउरकेला सेवाकेंद्र के द्वारा बिसरा के दलपोष गांव में ग्रीन द अर्थ एंड क्लीन द माइंड अभियान के अंतर्गत मानवता की सुरक्षा का संदेश के साथ पौधारोपण कार्यक्रम आयेजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सुंदरगढ़ जिला परिषद की अध्यक्षा एमा एक्का, जमशेरा की सरपंच अंगना एक्का और बीके सदस्यों में बीके जयश्री, बीके राजीव, बीके सुषमा और बीके उमेश समेत अनेक सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा तकरीबन 66 छायादार, फलदार और औषधीय पौधे सभी के माध्यम से लगाए गए ताकि और लोगों को भी पर्यावरण सुरक्षा की प्रेरणा मिल सके।