Bidar, Karnataka

कर्नाटक में बीदर के ग्लोबल पीस विलेज में ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया प्रोजेक्ट के अन्तर्गत कई प्रकार के फल व फूलों के पौधे लगाकर पर्यावरण और प्रकृति को शुद्ध बनाने में सहयोगी बनने का संदेश दिया गया ग्लोबल पीस विलेज की निदेशिका बीके सुमंगला के निर्देशन में प्रसिद्ध व्यवसायी तथा जीरा मिनरल वाटर के निदेशक शिवराज पाटील, पूर्व कृषि अधिकारी बाबू रेड्डी, बीके राजवर्धन, बीके महेश समेत अनेक सदस्यों ने पौधे लगाए और लोगों में इस बात की जागृति लाने का प्रयास किया कि स्वार्थवश हमने प्रकृति को सदियों से दुख दिया है और अब प्रकृति का शुद्धिकरण ही हमं वर्तमान की महामारी से बचा सकता है।