Korba, Chhattisgarh

हरेली महोत्सव पर छत्तीसगढ़ कोरबा के टीपी नगर सेवाकेंद्र द्वारा चुईए के पास एतिहासिक शिव पूजन स्थल पर बीके सदस्यों ने निराकार परमात्मा शिव का सत्य परिचय दिया संस्था से जुड़े डॉ. के सी देवनाथ ने श्रद्धालुओं को बताया कि शिव और शंकर एक नहीं बल्कि दोनों अलग अलग हैं, शिव रचयिता हैं और शंकर उनकी रचना इस दौरान सरपंच शिवराज कंवर, उप सरपंच मनोहर यादव, बीडीसी जगलाल कंवर व हेमंत शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।