Vadodara, Gujarat
मध्यप्रदेश में ईश्वरीय सेवाओं कारवा पूरा कर अब बीके भगवान गुजरात में पहुंचे जहां वडोदरा के अटलादरा सेवाकेन्द्र पर समेत कई स्कूलों एवं कॉलेजों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
अटलादरा सेवाकेन्द्र पर बीके भगवान के आगमन पर विश्व शांति हेतु दो दिवसीय राजयोग का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसको सम्बोधित करते हुए बीके भगवान ने कहा कि वर्तमान में राजयोग साधना की आवश्यकता है क्योंकि सभी समस्याओं का हल परमात्म याद में ही समाया हुआ है। इस अवसर पर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके अरुणा समेत अन्य सदस्य मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
इसी क्रम में पारुल यूनिवर्सिटी में सशक्त युवा विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ, जहां बीके भगवान ने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों का महत्व बताया।
इस मौके पर ट्रेनिंग डायरेक्टर अजय शर्मा, कृषि विभाग से दीपक हरिदास, बबीता चौबे समेत अटलादरा सेवाकेन्द्र से राजयोग शिक्षिका बीके मनीषा मौजूद थी। आगे गुजरात पब्लिक स्कूल में छोटे बच्चों को भी नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया गया, जहां प्राचार्या वीणा प्रशांत की उपस्थिति में बीके भगवान ने सभी को राजयोग का अभ्यास कराया।