Usgaon, Goa

गोवा के उसगाव सेवाकेंद्र की 7वीं वर्षगाठ पर पाशकॉल फार्म के सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शोभा समेत सभी बिके सदास्यों ने दीप प्रज्वलन के साथ शिव ध्वज फेहेराया. आगे सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सभी बीके बहनों ने रखे अपने दिल के उदगार।