Ulhasnagar, Maharashtra
संस्थान के मेडिकल विंग द्वारा महाराष्ट्र के रायगड़ जिले के आसानगाव में व्यसनमुक्ति अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट तथा ड्रग्स से होने वाले नुक्सान के खिलाफ मुहीम छेड़ी गई।
इस अभियान का उद्घाटन विधायक पांडुरंग बरोदा, नगर सेवक कमलाकर भोईर, ग्राम पंचायत सदस्य शिवजी चंदे, कुर्ला कैम्प सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पुष्पा, तम्बाकू कमिटी के कार्यकर्णी स्थायी सदस्य श्याम नेतानी द्वारा हुआ जहां इस मौके पर एक बहुत प्रभावशाली नृत्य नाटिका ‘व्यसनराज‘ की प्रस्तुति के द्वारा व्यसनों के दुष्परिणाम दर्शाए गए आगे ये गाड़ी पुरे आसानगाव में घुमाई गई और घर घर जाकर सबको सन्देश दिया गया।
आगे तिन दिवसीय व्यसनमुक्ति शिविर का आयोजन हुआ जिसमें विविध सेशंस के जरिये डोक्टरों द्वारा मार्गदर्शन एवं दवाइयां दी गई इस मौके पर व्यसनों से होने वाले नुकसानों से अवगत कराने के साथ व्यसन छोड़ने का संकल्प भी कराया गया।