Udaipur, Rajasthan

संस्था के समाज सेवा प्रभाग द्वारा स्वर्णिम युग के लिए वैश्विक ज्ञान थीम के अन्तर्गत उदयपुर के प्रतापनगर में कार्यक्रम हुआ, नए समाज के लिए नए आयाम विषय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभाग के उपाध्यक्ष एवं पंजाब ज़ोन के निदेशक बीके अमीरचन्द ने बताया कि ईश्वर पर विश्वास से ही जीवन में मूल्य स्थापित होंगे.. जिससे श्रेष्ठ व्यक्ति, व्यक्ति से परिवार और परिवार से श्रेष्ठ समाज की रचना होगी।
इस आयोजन में प्रभाग के संयोजक बीके अवतार, सेवाकेन्द्र की संचालिका बीके विजयलक्ष्मी, बीके आशा समेत शहर में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं मोहन लाल सुखाड़िया विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. जे.पी. शर्मा, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. उमा शंकर व अन्य कई विशिष्ट नागरिक विशेष रुप से शामिल हुए।