Spiritual Application and Research Foundation
महाराष्ट्र के कल्याण में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के स्प्रीचुअल एप्लीकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आध्यात्मिक विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जिसमें बीके बहनों ने पाँजीटिव थिकिंग, सेल्फ कंट्रोलिंग पावर एवं राजयोग मेडीटेशन का महत्व बताया और इसके नियमित अभ्यास करने की सलाह दी।
मोटर मेन ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित की गई इस आध्यात्मिक विज्ञान प्रर्दशनी का लाभ एडीशनल ई.ई. भूपेश यादव,सीनीयर इंजीनीयर सुरेखा यादव एवं एक सौ पचास प्रशिक्षणार्थियों ने लिया।