Solapur-Maharashtra
स्नेह मिलन और सम्मान कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र के सोलापुर सेवाकेंद्र द्वारा किया गया। जगदीश श्री मंगल कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में पुणे से आयी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सरिता ने राजयोग से व्यवहार शुद्धि विषय पर चर्चा की और बताया कि खुशनुमा जीवन जीने के आधार सहज राजयोग है। वहीं सोलापुर यूनिवर्सिटी के पूर्व उप कुलपति बाबासाहेब बंदगर, पूर्व उपायुक्त अनिल विपत, सोलापुर सबजोन प्रभारी बीके सोमप्रभा समेत अनेक अतिथियों ने अपने विचारों से सभी को लाभान्वित किया।