Sirohi, Rajasthan
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/07/10-Shanntpur-Aburoad-1.jpg)
राजस्थान के सिरोही ज़िले के सांतपुर में आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर बच्चों एवं स्कूल स्टाफ को पौधे बांटे गए, इस अवसर पर आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के शांतिवन से पहुंचे बीके पदम ने बच्चों को पर्यावरण की सम्भाल का संदेश देते हुए पौधारोपण किया। आगे आबूरोड के चारणीयाफली-सांतापुर में उत्कृष्ट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी बच्चों को पौधों दिए गए, साथ ही स्कूल में वृक्षारोपण भी किया गया।