Satara, Maharashtra

महाराष्ट्र के सातारा स्थित नाग्थाने सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रयत शिक्षण संस्था के रंजित कौर गडोख खालसा माध्यमिक एवं उच्चतम माध्यमिक विद्यालय की 450 कन्याओं को भारतमाता की वेशभूषा पहनाकर बनाया गया ग्लोबल रिकॉर्ड, इस अवसर पर जलसंपदा राज्यमंत्री विजय शिवतारे ने स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुवर्णा समेत बीके डॉ. दीपक हरके को प्रदान किया सर्टिफिकेट। इस मौके पर कलेक्टर श्वेता सिंघल, आइ.ए.एस एम.एल.ए शंभूराजे देसाई, डी.वाय.एस.पी गजानन राजमाने मुख्य रूप से थे उपस्थित।
ऐसे ही सातारा स्थित म्यानी में भी इंदौर की महारानी आहिल्याबाई होलकर की 223वीं पुण्यतिथि पर वत्सलाबाई गुद्गे कन्या प्रशाला और भारत माता इंग्लिश स्कूल की 800 कन्याओं ने उनकी वेशभूषा पहनकर स्थापित किया नया विश्वकिर्तिमान, जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ में ओम् शांति मिडिया मैगज़िन के संपादक बीके गंगाधर ने स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुवर्णा एवं बीके डॉ. दीपक हरके को ग्लोबल रिकार्ड्स का प्रदान किया सर्टिफिकेट।