Raviratna Park, Rajkot

राजकोट के रविरत्ना पार्क सेवाकेन्द्र पर भी कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके नलिनी ने बताया परमात्मा शिव हम सबको सभी बुराईयों से मुक्त बना रहे है, इसलिए देश की स्वतंत्रता के साथ-साथ स्वयं को भी हर बुराई से मुक्त बनाए। कार्यक्रम में वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके गीता, बीके डिम्पल, बीके विधि मुख्य रुप से शामिल थी।