Rajkot, Gujarat
राजकोट के रविरत्ना पार्क सेवाकेन्द्र द्वारा सोमेश्वर महादेव मंदिर में मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन हुआ, जिसमें एम.डी फिज़ीशियन डॉ. कमल पारिक, किडनी स्पेशलिस्ट डॉ. मयूर मक्शाना, रविरत्ना पार्क सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके नलिनी, पंचशील सेवाकेन्द्र से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अंजू ने दीप जलाकर शुभारम्भ किया।
इस दौरान आए हुए महमानों ने रक्त दान करने का महत्व बताया, वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने रक्त दान कर औरों की ज़िन्दगी को बचाने का महान कार्य किया।