Rajkot Gujarat

राजकोट में ईश्वरीय सेवाओं के 50 वर्ष पूर्ण हुए है.. जिसके उपलक्ष्य में अवधपुरी सेवाकेन्द्र द्वारा स्वर्ण जयंती महोत्सव आयोजित हुआ, इस मौके पर स्वच्छ, स्वस्थ – सुखी समाज के लिए सामूहिक राजयोग कार्यक्रम में सबज़ोन प्रभारी बीके भारती, अतिथियों में किशोर भाई राठोड, आशोक भाई लुणागरीया समेत अन्य वरिष्ठ बीके बहनों ने दीप प्रज्वलन शुभारम्भ किया।
इस मौके पर 900 से भी अधिक सदस्यों ने उपस्थित हो राजयोगाभ्यास कर विश्व में शांति एवं सद्भावना के प्रकम्पन फैलाए, वहीं अतिथियों ने स्वर्ण जयंती की बधाई देते हुए अपने विचार रखे।