Rajkot, Gujarat
राजकोट के पंचशील सेवाकेंद्र पर नवरात्रि पर्व पर चैतन्य देवियों की सजाई गई सुंदर झांकी, राजकोट सबज़ोन प्रभारी बीके भारती ने किया उद्घाटन, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अंजू समेत कई अन्य सदस्य रहे उपस्थित, राजयोग द्वारा अपनी शक्तियों को जागृत करने का किया आहवान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी रहीं शामिल।