Rajkot, Gujarat
राजकोट के पंचशील में भी सदस्यों ने अपने शुभ संकल्पों द्वारा पीड़ितों की आत्म शांति की प्रार्थना की और यातायात के नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा की भी की। इससे पूर्व सेवाकेन्द्र पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अंजू एवं बीके पुष्पा ने विश्व यादगार दिवस को लेकर अपने विचार व्यक्त किए और कॉमेन्ट्री द्वारा विशेष राजयोग का अभ्यास भी किया।