Rajkot, Gujarat

राजकोट के शास्त्री नगर सेवाकेन्द्र द्वारा नए भवन के भूमि पूजन पर गुजरात ज़ोन की निदेशिका बीके भारती, ओआरसी की निदेशिका बीके आशा, संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, अहमदाबाद से आई बीके नेहा, बीके अमर, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके दक्षा समेत अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने विधिवत भूमि पूजन किया। राजकोट हेमू गढ़वी हॉल में पटेल इन्वेस्टमेंट प्वाइंट द्वारा आयोजित सहकारी मंडली के उद्घाटन अवसर पर राजयोग शिक्षिका बीके दिव्या मुख्य रुप से उपस्थित हुई।