Rajkot, Gujarat

गुजरात के राजकोट स्थित मवड़ी बायपास रोड पर ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा शिव दर्शन एवं आध्यात्मिक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, मौके पर परमात्मा शिव को उनके कर्तव्यों अनुसार दिए गए नामों का बताया गया आधात्मिक रहस्य, राजयोग शिक्षिका बीके ममता ने सोमनाथ का बताया वास्तविक अर्थ, कहा- सोमरस माना अमृत पिलाने वाला। लोगों में आध्यात्मिकता के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रदर्शनी का बड़ी संख्या में जनसमूह ने लिया लाभ।
इसके साथ ही बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शास्त्रीनगर सेवाकेंद्र पर नोटबुक की गई वितरित, इस अवसर पर बीके दिव्या एवं एल.आई.सी अधिकारी गुरुभाई मुख्य रूप से रहे उपस्थित।