Rajasthan – Udaipur
उदयपुर के मोतीमगरी में ब्रहमाकुमारीज के स्पोर्ट्स विंग द्वारा खेल प्रशिक्षकों के लिये माइंड पावर विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जूडो कराटे कोच डॉ. हिमांशु राजौरा, पावर लिफ्टिंग के सेक्रेटरी विनोद साहू, क्रिकेट कोच दिलीप भंडारी, बेडमिंटन कोच रमेश महेश्वरी एवं माउंट आबू से आए प्रभाग के संयोजक बीके जगबीर एवं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रीता समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बीके जगबीर ने खेल को खेल भावना से खेलने एवं आपस में भाई चारा बनाये रखने की बता कही जिससे खिलाड़ी खेल का भरपूर आनंद ले सके। इसके साथ ही फिजीकल एक्सरसाइज भी कराई गई।