Pune, Maharashtra

आप सभी जानते है की जैविक खेती में योग का समावेश कर ब्रह्माकुमारी संस्थान के ग्राम विकास प्रभाग द्वारा शाश्वत यौगिक खेती का प्रशिक्षण दिया जाता है इसमें पौधों को योग के पवित्र और सकारात्मक उर्जा के प्रकम्पन दिए जाते है। आज ग्राम्य संस्कृति को फिर जागृत करने की आवश्यकता है। इसी दिशा में पुणे के जगदम्बा भवन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वृक्षारोपण के लिए जरूरी बातें, कौन-कौनसे पौधे लगाए जा सकते है, उनकी विशेषता क्या है, कौन-से पौधे घर के अंदर और कौन-से पौधे घर के बाहर लगाए, कौनसी मिट्टी और खाद डाले इसपर महत्वपूर्ण जानकारी सफलतापूर्वक योगिक खेती करने वाले बीके बालासो ने दी।