Pune, Maharashtra

पुणे के जगदम्बा भवन रिट्रीट सेन्टर द्वारा युवाओं के लिए वर्तमान समय की चुनौतियों से निबटने के युवाओं का सशक्तिकरण विषय पर ऑनलाईन परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय पंजाब की प्रो चांसलर रश्मी मित्तल, पुणे के आईटी प्रशिक्षक बीके राकेश तथा राजयोग शिक्षिका बीके सुप्रिया शामिल हुई। इसके साथ ही बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
इस परिचर्चा को सम्बोधित करते हुए रश्मि मित्तल ने कहा कि जब हमारे संस्कार बहुत अच्छे हों तो परिवार और खासकर युवाओं में वर्तमान समय की चुनौतियों से सामना करने की शक्ति आ जाती है। जिस परिवार में संस्कार अच्छे है। उस घर के युवा बहुत अच्छे तरीके से समस्याओं का सामना कर सकते है।
इस कार्यक्रम के दौरान युवाओं को राजयोग का भी अभ्यास कराया गया। तथा युवाओं को वर्तमान चुनौतियों से निबटने के लिए प्रेरित भी किया गया।