Pune

पुणे में बिल्केयर रीसर्च लिमिटेड कम्पनी के स्थापना दिवस पर ब्रह्माकुमारीज़ को आमंत्रित किया गया। अंग दान के महत्व के प्रति अपने कर्मचारियों और उनके परिवार में जागरुकता फैलाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मीरा सोसाइटी से बीके सरिता ने अपने उद्बोधन में अंग दान को सबसे बड़ा दान बताया। इस अवसर पर चेयरमैन और मैनेंजिंग डायरेक्टर मोहन भंडारी, नूतन भंडारी समेत अन्य 150 इम्प्लोइज़ तथा उनके परिवार जन भी मुख्य रुप से मौजूद थे।