Pindwara, Rajasthan

पिंडवाड़ा में भी लायंस क्लब की ओर से गांधी जयंती सेवा सप्ताह के तहत स्वामी नारायण संस्था की परलाई साइट पर कार्यरत महिला मज़दूरों के मुख की जांच की गई। इस शिविर में ग्लोबल हॉस्पिटल माउण्ट आबू से आए ओरल कैंसर सर्जन डॉ. केयूर मेवाड़ा के नेतृत्व में मुख कैंसर वाले प्रारम्भिक लक्षणों के 450 महिला मज़दूरों की जांच की गई। जिसके पश्चात् कई मरीज़ों को ग्लोबल अस्पताल में इलाज के लिए चिंहित किया गया। इसके साथ ही तंबाकू से होने वाले मुख कैंसर के बारे में डॉ. सी राम एवं डॉ. केयूर ने व्याख्यान दिया। शिविर में क्लब के सचिव भंवर लाल रावल, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, मुकेश रावल, ग्लोबल हॉस्पिटल के प्रबंधक जे.पी. सिंह आदि मौजूद रहे।