Panchshil-Rajkot
ईश्वरीय सेवाओं के विस्तार के साथ तकनीकी ज्ञान बढ़ाके के उद्देश्य से राजकोट के पंचशील सेवाकेंद्र पर आईटी ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ राजकोट की सबज़ोन प्रभारी बीके भारती, माउंट आबू से आई बीके सविता, बीके रूबी समेत अनेक सदस्यों ने दीप जलाकर किया।
इस मौके पर कई सेवाकेंद्रों से आयी राजयोग शिक्षिकाओं को तकनीकी ज्ञान से अवगत कराया गया व सेवाकेंद्र को सुचारू रूप से चलाने तथा अलग अलग तरीके से सेवाओं का विस्तार करने की विधि सिखाई गई।