Navsari, Gujarat

गुजरात के नवसारी सेवाकेन्द्र द्वारा विश्व आध्यात्मिक उत्थान दिवस के रुप में ब्रह्मा बाबा की 143वीं जन्म जयंती के निमित ‘रन फॉर पीस‘ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस आयोजन उद्देश्य बताते हुए सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके गीता ने कहा कि ब्रह्मा बाबा ने नारी शक्ति को समाज में सम्मानित स्थान दिलाया है। इसलिए इस दौड़ के माध्यम से ‘नारी सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता, सड़क सुरक्षा‘ जैसे सामाजिक मुद्दों को ध्यान में रख कर जन जाग्रति लाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर डी.डी.ओ. राजदेव सिंह गोहिल, इंफोरमेशन डिपार्टमेंट के ऑफिसर दिनेश पटेल, मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत ओंजलकर समेत खेल जगत से जुड़े अन्य कई विशिष्ट अतिथियों द्वारा दौड़ का शुभारम्भ हुआ, जिसके पश्चात् दौड़ पूरी करने वाले युवाओं को बीके गीता ने सर्टिफिकेट तथा मेडल से नवाज़ा।