Nasik-Maharashtra
महाराष्ट्र के नासिक में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा राजयोग मेडीटेशन से अलविदा डायबिटीज़ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें माउण्ट आबू के ग्लोबल हास्पिटल से आये मधुमेह रोग विशेषज्ञ बीके डॉ. श्रीमंत साहू ने डायबिटीज़ से बचने की विधियां बताते हुये कहा कि शाकाहारी भोजन, नियमित व्यायाम और राजयोग का अभ्यास ही इस समस्या से सहज ही मुक्ति दिला सकता है। इस दौरान उन्होंने शारिरिक व्यायाम भी कराया, जिसका अनेक लोगों ने लाभ लिया।
यशवंत महाराज ग्राउण्ड में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वासंती के द्वारा नगर के लोगों को डायबिटीज़ से मुक्त कराने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शांताराम पाटिल, नगर सेविका अर्चना थोरात, सुमन भालेराव, डॉ. देशपांडे, डॉ. प्रेमचंद जैन, एडवोकेट अजय निकाम, वसंत माला के अध्यक्ष श्रीकांत बेनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।