Nagpur, Maharashtra
1 min readमहाराष्ट्र की उपराजधानी और संतरों की नगरी नागपुर के रहवासियों को खुशियों की नई सौगात मिली है जामठा स्थित विश्व शांति सरोवर में हाल ही में वाह जिंदगी वाह- खुशियों का बिग बाजार विषय के तहत त्रिदिवसीय शिविर का आयोजन हुआ जिसे अंतरराष्ट्रीय ट्रेनर एवं मोटिवेशनल वक्ता मुख्यालय माउंट आबू से बीके शक्तिराज सिंह ने मार्गदर्शित किया
शिविर में मेमोरी मैनेजमेंट, तनाव प्रबन्धन की कला और राजयोग मेडिटेशन समेत स्वस्थ जीवन हेतु उपयोगी अन्य व्यवहारिक बातों की जानकारी दी गई… वही मन की शक्ति द्वारा सिरदर्द, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, एसीडिटी, अस्थमा आदि रोगों पर विजय पाने की विधि भी समझाई गई शिविर के समापन सत्र में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए।