Nagpur, Maharashtra
बहरीन से राजयोग प्रशिक्षक बीके शिवलाल ने महाराष्ट्र में नागपुर के जामठा स्थित विश्व शांति सरोवर में विशेष युवाओं को मार्गदर्शित करने के लिए आयोजित राइज एंड शाइन शिविर को संबोधित किया. शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों को जीवन में सफलता के मूलमंत्र देने के साथ उन्होंने जीवन में आई परिस्थितियों से उभरने के लिए कुछ टिप्स दिए।
शिवीर से पूर्व बीके शुभांगी द्वारा संस्थान की संक्षिप्त जानकारी दी गई वही राजयोग मेडिटेशन कमेंट्री द्वारा शिविर सम्पन्न हुआ जिसका 300 से भी अधिक प्रतिभागियों ने लाभ लिया.