Mumbai, Maharashtra
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/04/07-Mumbai-3.jpg)
जिस तरह स्कूल की परीक्षा में पास होने के लिए भौतिक शिक्षा ज़रूरी है उसी तरह समाज की परीक्षा में पास होने के लिए नैतिक शिक्षा का होना आवश्यक है ये बात माउंट आबू से राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने मुंबई में कुर्ला के कैथालिक एजुकेशन सोसायटी मायकल हाईस्कूल में कही।
इसके अलावा उन्होंने प्रेम, दया, नम्रता, आज्ञाकारिता जैसे गुणों का महत्व बताते हुए उसे जीवन में लाने की अपील की तथा एकाग्रता की शक्ति बढ़ाने के लिए राजयोग की विधि सिखाते हुए प्रतिदिन इसका अभ्यास करने का आहवान किया।
अंत में प्राचार्या जिन बोम्स ने बीके सदस्यों का आभार माना, इस मौके पर बीके ललिता, बीके अरूण और बीके दिवाकर भी उपस्थित थे।