Mumbai, Maharashtra
विलेपार्ले मुंबई में एक पीस रैली का आयोजन किया गया। रैली में बीके भाई बहनो समेत अन्य नागरिको ने भी भाग लिया। सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अंसुला सम्बोधित किया। पीस रैली दौरान देशभक्ति के गीत बजाये गए। मौन में रहकर सर्व आत्माओ को शांति और शक्ति के वायब्रेशन भी दिए गए