Mumbai

मुम्बई के पूर्व दहिसर में संस्थान के एक राजयोग केन्द्र के उद्घाटन अवसर पर मुम्बई के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मुख्य रुप से उपस्थित हुए। उद्घाटन समारोह नए सेवाकेन्द्र के समीप उत्सव हॉल में आयोजित किया गया, जहां बोरीवली सबज़ोन प्रभारी बीके दिव्यप्रभा, दहिसर पूर्व सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके कोकिला, मलाड सेवाकेन्द्रों की प्रभारी बीके कुन्ती समेत अन्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलन एवं केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ कर अपने प्रेरणादायक आशीर्वचनों से सभी को लाभान्वित किया।
इसके पश्चात् नए राजयोग केन्द्र का विधिवत शुभारम्भ किया गया और आगामी सेवाओं की शुभकामनाएं दी गई, इस मौके पर सेवाकेन्द्र से जुड़े बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।