Mumbai
यूरोप और मध्य पूर्व में ब्रह्माकुमारीज़ की निदेशिका बीके जयंती भारत प्रवास के दौरान मुम्बई पहुंची, उनकी उपस्थिति द्वारा बीके परिवार को प्यार और जीविका प्रदान कराने का समय था.. जहां बोरिवली सबज़ोन ने उनके आगमन पर विशाल सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पार्श्वगायक हरीश मोयल के साथ इंडियन वायलनिस्ट संदीप ठाकुर की प्रस्तुति ने माहौल में खुशियां बिखेरी तो वहीं दूसरी ओर सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा सभी का स्वागत हुआ।
‘सीक्रेट्स ऑफ हैप्पीनेस‘ विषय आयोजित इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीके जयंती ने बताया कि किस तरह इन्द्रियों के सुख को कई बार हम खुशी का साधन समझ लेते है.. लेकिन जब हम इन्द्रियों से पार जाने का अभ्यास करते है तब हमें आन्तरिक सुख की प्राप्ति होती हैं।
इसी क्रम में आयोजित विषय के अन्तर्गत टाटा मैमोरियल हॉस्पिटल के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. शैलेश श्रीखंडे ने बीके जंयती से कई सवाल पूछे, जिनका उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन के अनुभवों से जवाब दिया।
इससे पूर्व.. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद गोपाल शेट्टी, डॉ. शैलेश श्रीखंडे, बीके जयंती, पयादे स्पोर्ट्स क्लब के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. पी.वी शेट्टी, विधायक मनीषा चौधरी, ब्राइट आउटडोर मीडिया प्रो.लि. के मुख्य प्रबंध निदेशक योगेश लखानी, बोरीवली सबज़ोन प्रभारी बीके दिव्यप्रभा समेत खेल जगत से जुड़े तथा अन्य कई प्रतिष्ठित अतिथियों द्वारा किया गया। आगे.. इस अवसर पर आए हुए महमानों ने भी कार्यक्रम के प्रति अपने दिल के उद्गार व्यक्त किए।