Mumbai

मुम्बई में मलाड के लिबर्टी गार्डन, लाफिंग क्लब, हरि ओम बैडमिंटन क्लब, सीनियर सिटिज़न ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हुआ। जहां पी.नोर्थ वार्ड के सहायक आयुक्त संजोग काबरे की मुख्य उपस्थिति रही, वहीं फ्लेमिंगो सोसाइटी कमिटी में झंडारोहण कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा देश के गौरव और सम्मान को बढ़ाने के लिए एक अच्छा नागरिक बनने का संदेश दिया। देश भक्ति की लहर अन्य कई राज्यों में भी ज़ोर शोर से दिखी, दिखाते है आपको अलग-अलग प्रेदशों का दृश्य.. जहां गणतंत्र दिवस समारोह पर.. सफेद वस्त्र धारी ब्रह्माकुमार भाई और बहनों ने राष्ट्र पर्व मनाया, साथ ही देश के वीरों को भी याद किया।