Mumbai

विशेष युवा वर्ग के लिए मुंबई के डोम्बीवली सेवाकेंद्र पर रिस्पेक्ट गिव ईट टू टेक ईट विषय पर फोकस ग्रुप डिस्कशन और पोस्टर मेकिंग कॉम्पीटिशन का आयोजन हुआ… 15 कॉलेजेस और इंस्टिट्यूटस से करीबन 225 विद्यार्थियों ने इस चर्चा में भाग लेकर यह निष्कर्ष निकाला की रिस्पेक्ट सिर्फ बड़ों का ही नहीं बल्कि प्रकृति, वस्तुओं और साधनों का भी करना चाहिए साथ ही बनाये गए पोस्टर्स के बारे में जानकारी भी दी.
जहाँ कॉलेजेस एवं इंस्टिट्यूटस के प्रिंसिपल और प्रोफेसर्स द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ तो वही सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शकू समेत सभी अतिथियों ने भी अपने विचार भी रखे.
पोस्टर मेकिंग कॉम्पीटिशन में एस.आई.ए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पद्मजा अरविन्द और यूथ एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अमित म्हात्रे, वन्दे मातरम् डिग्री कॉलेज के ट्रस्टी और फिल्म डायरेक्टर जानवी कोल्हे ने अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए पोस्टर्स की सराहना की विजेताओं को मोमेंटो और ट्राफी से किया गया साथ ही अतिथियों का भी ईश्वरीय सौगात देकर सम्मान हुआ