Mumbai

संस्थान के समाज सेवा प्रभाग द्वारा मुंबई के न्यू पनवेल स्थित हुतात्मा स्मारक गार्डन में ‘समाज निर्माण में राजयोग का स्थान‘ विषय के अंतर्गत विशेष समाज सेवियों के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथियों में एम.एल.ए बलराम पाटिल, एस.एच.ओ विनोद चौहान, बीके सदस्यों में समाज सेवा प्रभाग की चेयरपर्सन बीके संतोष, प्रभाग के वाईस चेयरपर्सन बीके अमीरचंद, प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके अवतार, समाज सेवा प्रभाग के कार्यकारी सदस्य बीके ओमकार ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर बीके सदस्यों ने विषय के अंतर्गत अपने विचार रखे तो वही अतिथियों ने भी अपने उदगार व्यक्त किये.